E-ISSN 2347-6923 | ISSN 2277-4092
 
Oct 26, 2017

‘केस रिपोर्ट लेखन’ वि

Oct 26, 2017

‘केस रिपोर्ट लेखन’ विषयक कार्यशाला

 

यह कार्यशाला आयुर्वेद के स्नातकोत्तर छात्रों के लिये आयोजित की गयी है और इसका उद्देश्य उन्हें केस रिपोर्ट लेखन के विषय में अद्यतन जानकारी से अवगत कराना तथा उन्हें ऐसे लेखन के प्रति प्रोत्साहित करना है। कार्यशाला अपने क्रियाकलाप के द्वारा प्रतिभागियों को ऐसे लेखन की कठिनाइयों तथा उन्हें दूर करने के उपायों पर भी विचार करने का एक अवसर देगी। कार्यशाला के प्रतिभागियों को कार्यशाला के बाद भी विषय के विद्वानों से जुडे रहने तथा उनसे ऐसे लेखन के विषय में मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा। कार्यशाला मे सीमित स्थान होने के कारण प्रथम बार में सिर्फ़ उन्ही प्रतिभागियो को अवसर दिया जा सकेगा जो पहले से लेखन के विषय मे जुडे है तथा इस विषय मे अपने को अधिक परिष्कृत करना चाहते है। प्रतिभागियो को अपने रहने तथा आने जाने की व्यवस्था स्वयम करनी होगी। इच्छुक प्रतिभागी नीचे दिये गये प्रारूप पर आवेदन दि. ३०.११.२०१७ तक निम्नांकित ई मेल( rastogisanjeev2011@gmail.com) पर भेज सकते है। चयनित प्रतिभागियो को मेल द्वारा सूचित किया जायेगा। कार्यशाला मे प्रतिभाग हेतु रु. ३००/- का पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा जो कि कार्यशाला के दिन तक जमा कराया जा सकता है। कार्यशाला की सम्भावित तिथि दि. २२.१२.२०१७ तथा सम्भावित स्थान कलाम सेन्टर, चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ है। आवेदन पत्र का प्रारूप निम्न प्रकार है-

 

नाम-

ईमेल एवम फोन नं. -

पी.जी. में प्रवेश का वर्ष-

पी.जी. का विषय-

संस्थान का नाम-

पूर्व मे किया गया कोई वैज्ञानिक लेखन -

आपका चयन इस कार्यशाला के लिये क्यों किया जाना चाहिये इस विषय पर संक्षेप में आपके विचार -

 

विभागाध्यक्ष अथवा  संस्थान के प्रमुख की अभ्युक्ति-  

 


List of the News / Announcements